केरल के आगामी पंचायत चुनाव में बीजेपी (BJP) ने एक बड़ा मास्टरस्ट्रोक खेला है। बीजेपी ने मुन्नार के नल्लाथन्नी वॉर्ड से ‘सोनिया गांधी’ नाम की एक महिला उम्मीदवार को टिकट दिया है। बीजेपी के इस फैसले ने कांग्रेस की टेंशन बढ़ा दी है क्योंकि इस रणनीतिक फैसले से नल्लाथन्नी वॉर्ड पर बीजेपी की जीत की संभावना काफी बढ़ गई है और कांग्रेस के साथ ही स्थानीय राजनीतिक पार्टियों में भी खलबली मच गई है।
कौन है बीजेपी की ‘सोनिया गांधी’?
बीजेपी की ‘सोनिया गांधी’ एक स्थानीय 34 वर्षीय महिला है। सोनिया का जन्म दिवंगत दुरे राज के घर हुआ था, जो एक मजदूर होने के साथ ही कांग्रेसी समर्थक भी था। इसी वजह से उसने अपनी बेटी का नाम तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के सम्मान में रखा था। बचपन से ही दुकान में काम करने वाली सोनिया की विचारधारा शादी के बाद बदली और उन्होंने बीजेपी का दामन थामा।
सोनिया के पति सुभाष भी बीजेपी में है। वह मुन्नार पंचायत के बीजेपी महासचिव है। पति की वजह से ही सोनिया ने बीजेपी से जुड़ने का फैसला लिया।
केरल में पंचायत चुनाव सोनिया के जीवन का पहला चुनाव है जिसमें वह नल्लाथन्नी वॉर्ड से उम्मीदवार है। इस चुनाव में सोनिया का मुकाबला कांग्रेस की मंजुला रमेश और सीपीआई(एम) की वलारमती से है।













