जशपुर जिले के दुलदुला थाना क्षेत्र अंतगर्त पतराटोली में शनिवार की देर रात सड़क हादसा हो गया। कटनी-गुमला राष्ट्रिय राजमार्ग (एनएच-43) पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर ट्रेलर से जा टकराई। हादसा रात करीब 2 बजे हुआ, जब कार सवार युवक मेला देखकर अपने गांव लौट रहे थे। इस हादसे में खटंगा गांव के पांच युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही दुलदुला थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एंबुलेंस भी बुलाई गई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और सभी की मौत हो चुकी थी।
एक ही गांव से एक साथ उठीं पांच अर्थियों ने पूरे गांव को शोक में डुबो दिया। गांव में हर घर में मातम का माहौल है। परिजनों के मुताबिक सभी युवक आस्ता क्षेत्र में लगे मेले से लौट रहे थे। पतराटोली के पास कार की भिड़त ट्रेलर से हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए।
पांचो परिवारों ने अपनों को खोया:– हादसे में जान गंवाने वाले सभी युवक 17 से 26 वर्ष की उम्र के बीच थे। इनमें से दीपक प्रधान की कुछ वर्ष पहले शादी हो चुकी थी, जबकि अन्य युवक अविवाहित थे जिनमें राधेश्याम यादव (26), पिता रामप्रसाद यादव, उदय कुमार चौहान (18), पिता कृष्ण चौहान, सागर तिर्की (22), पिता रेफल तिर्की, अंकित तिग्गा (17), पिता दिलीप तिग्गा, दीपक प्रधान (19), पिता अमर प्रधान फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि हादसा किन कारणों से हुआ। पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है।













