राजधानी दिल्ली के स्कूलों में बम की धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। एक बार फिर पूर्वी दिल्ली के कुछ स्कूलों को बम की धमकी वाला ईमेल प्राप्त हुआ, जिससे स्टाफ और विद्यार्थियों में दहशत फैल गई। इस बार लक्ष्मी नगर स्थित लवली पब्लिक स्कूल और मयूर विहार का AHLCON इंटरनेशनल स्कूल इस खतरे की चपेट में आए। जोसिप ब्रोज टिटो मार्ग स्थित द इंडियन स्कूल को बुधवार सुबह धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ। संदेश मिलते ही स्कूल प्रशासन ने अभिभावकों को तुरंत सूचना भेजी और निर्धारित समयानुसार बच्चों को सुरक्षित छोड़ने की योजना लागू की। अभिभावक समय पर स्कूल पहुंचे और बिना किसी अफरा-तफरी के सभी बच्चे घर लौट गए। मयूर विहार स्थित अहलकोन इंटरनेशनल स्कूल को भी ऐसा ही धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ। एहतियातन स्कूल ने सुबह 11:30 बजे ही बच्चों की छुट्टी कर दी। जारी नोटिस में अभिभावकों से अपील की गई कि वे वैन ड्राइवरों से समन्वय बनाए रखें, ताकि कोई भी बच्चा अकेला न रह जाए।
लक्ष्मी नगर और सादिक नगर के स्कूल भी निशाने पर
पुलिस के अनुसार, पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर और दक्षिण दिल्ली के सादिक नगर क्षेत्र के कई स्कूलों को भी इसी तरह की धमकी भरे ईमेल प्राप्त हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचकर सभी परिसरों की तलाशी में जुट गई हैं।
पिछले हफ्ते दिल्ली यूनिवर्सिटी को भी मिली थी धमकी
गौरतलब है कि पिछले बुधवार को ही देशबंधु कॉलेज और रामजस कॉलेज को भी बम की धमकी वाला ईमेल प्राप्त हुआ था। वहां भी बम डिस्पोज़ल स्क्वॉड और डॉग स्क्वॉड ने व्यापक तलाशी अभियान चलाया, लेकिन किसी भी तरह का संदिग्ध सामान नहीं मिला।













