सीतापुर. एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने ऑटो को ठोकर मार दी. हादसे में शादी करने जा रहे दूल्हे की मौत हो गई. वहीं दूल्हे का भाई समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल हुए. घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक की लाश का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजा है. बता दें कि घटना इमलिया सुल्तानपुर के फरखपुर धन्नाग मार्ग पर विशुनपुर के पास उस वक्त घटी, जब सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शादी करने के लिए अंकित कुमार (19) और उसके परिजन ऑटो से विवाह स्थल तक जा रहे थे. इसी दौरान अज्ञात वाहन ने ऑटो को ठोकर मार दी. हादसे में ऑटो सवार दूल्हे और उसके परिजन गंभीर रूप से घायल हुए. हादसा होता देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी.
जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए सीएचसी भिजवाया. जहां से डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया. अस्पताल पहुंचने से पहले ही अंकित कुमार की मौत हो गई. वहीं उसके माता-पिता और भाई घायल हैं. घायलों को इलाज जारी है. पुलिस फरार वाहन चालक की तलाश में जुटी हुई है. शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई करने की बात पुलिस कह रही है.













