चुनाव आयोग ने छत्तीसगढ़ समेत 6 राज्यों में मतदाता सूची में चल रही स्पेशल इंटेंसिव रिविजन की समय सीमा को बढ़ा दिया है। चुनाव आयोग ने जिन राज्यों में एसआईआर की समय सीमा बढ़ाई है उनमें छत्तीसगढ़ के अलावा गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और अंडमान शामिल हैं। चुनाव आयोग के अनुसार छह राज्यों/UT के चीफ इलेक्टोरल ऑफिसर (CEOs) से मिली रिक्वेस्ट के आधार पर, इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया ने इन 6 राज्यों/UT में इलेक्टोरल रोल के चल रहे स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के शेड्यूल में बदलाव किया है। खास बात है चुनाव आयोग ने बंगाल के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं किया है। माना जा रहा है था कि पश्चिम बंगाल में एसआईआर की समयसीमा बढ़ाई जा सकती है।
किस राज्य में क्या है नई तारीख
इसमें 01.01.2026 को क्वालिफाइंग तारीख माना गया है। तमिलनाडु और गुजरात में ड्राफ्ट रोल के प्रकाशित होने की संशोधित तारीख 19 दिसंबर है। ये पहले 14 दिसंबर थी। वहीं, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और अंडमान निकोबार ड्राफ्ट रोल के प्रकाशित होने की तारीख को 18 दिसंबर से बढ़ाकर 23 दिसंबर किया गया है। यूपी में ड्राफ्ट रोल के प्रकाशित होने की नई तारीख 26 दिसंबर की बजाय 31 दिसंबर होगी। पहले के बदले हुए शेड्यूल में, इन 6 राज्यों/UT के लिए गिनती का समय 11.12.2025 तक था और ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल के पब्लिकेशन की पहले की तारीख 16.12.2025 थी। गोवा, गुजरात, लक्षद्वीप, राजस्थान और पश्चिम बंगाल के लिए गिनती का समय आज, यानी 11.12.2025 को खत्म हो जाएगा। इन राज्यों/UT के लिए ड्राफ़्ट इलेक्टोरल रोल 16.12.2025 को पब्लिश किए जाएंगे।
केरल के लिए पहले ही बदला गया था शेड्यूल
केरल के लिए शेड्यूल पहले बदला गया था। केरल राज्य के लिए गिनती का समय 18.12.2025 तक खत्म हो जाएगा और ड्राफ्ट इलेक्टोरल रोल 23.12.2025 को पब्लिश किया जाएगा। यह पक्का करने के लिए कि कोई भी एलिजिबल वोटर पीछे न छूटे, नए वोटरों को डिक्लेरेशन के साथ Form 6 भरकर BLOs को जमा करने के लिए बढ़ावा दिया जा रहा है या ECINet ऐप/वेबसाइट https://voters.eci.gov.in/ का इस्तेमाल करके Form और डिक्लेरेशन ऑनलाइन भरकर अपना नाम फाइनल इलेक्टोरल रोल में शामिल करवा सकते हैं, जो फरवरी, 2026 में पब्लिश होगा।













