छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में एक बार फिर रफ्तार ने कहर बरपाया है। शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे बिलासपुर शिवरीनारायण मुख्य मार्ग पर ट्रक ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान डूमरपाली निवासी विनोद जांगड़े के रूप में हुई है। पामगढ़ थाना क्षेत्र की घटना है। जानकारी के अनुसार, ट्रक (क्रमांक सीजी 12सी 1295) ने बिलासपुर-शिवरीनारायण मुख्य मार्ग में बाइक को जैसे ही टक्कर मारी, चालक पहिए के नीचे दब गया। जिससे उसकी मौके पर दम तोड़ दिया। घटना की सूचना के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। शव को बरामद कर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।
[metaslider id="184930"













