नई दिल्ली: शादी का टूटना इन दिनों आम हो गया है. बड़े-बड़े सेलिब्रिटी से लेकर आम लोगों में भी तलाक अब धीरे-धीरे सामान्य होने लगा है. तलाक के नाम पर भारी भरक एलिमनी की मांग भी बढ़ गई है. लेकिन सुप्रीम कोर्ट में इसी से जुड़ा एक ऐसा मामला आया है जिसने जज साहब को भी हैरान कर दिया. इस केस में तलाक पर पत्नी ने न सिर्फ कोई आर्थिक दावा नहीं किया, बल्कि शादी में मिले सोने के कंगन भी वापस कर दिए. कोर्ट खुद इस फैसले और महिला की भावना देखकर हैरान रह गया.
सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने इसे बहुत दुर्लभ उदाहरण बताते हुए महिला के इस कदम की खुले मंच पर सराहना की. जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस KV विश्वनाथन की पीठ ने कहा कि तलाक के दौरान इस तरह का त्याग और सजगता आजकल कम ही देखने को मिलती है. अदालत ने अनुच्छेद 142 के तहत शादी को खत्म करते हुए महिला को आगे बढ़ने और खुशहाल जीवन की शुभकामनाएं भी दीं.













