भारत और श्रीलंका की अंडर-19 टीमें ACC अंडर-19 एशिया कप के सेमीफाइनल में दुबई में भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हालांकि, दुबई में लगातार हो रही बारिश इस महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए बड़ी चुनौती बन गई है। शुक्रवार को आईसीसी एकेडमी ग्राउंड पर होने वाले इस मैच में खराब मौसम खलल डाल है। टूर्नामेंट के नियमों के अनुसार, यदि बारिश के कारण मैच पूरा नहीं हो पाता है और कोई परिणाम नहीं निकलता है, तो ग्रुप स्टेज में शीर्ष स्थान पर रहने वाली टीम को फाइनल का टिकट मिलेगा। इस स्थिति में भारतीय टीम को सीधा फायदा होगा, क्योंकि वे अपने ग्रुप में पहले स्थान पर रहे थे।
ग्रुप स्टेज में भारत का दबदबा
भारतीय युवा टीम ने इस टूर्नामेंट में अब तक एकतरफा और शानदार प्रदर्शन किया है। ग्रुप A में शामिल भारत ने अपने सभी मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बनाई है। टीम ने टूर्नामेंट की शुरुआत यूएई को 234 रनों के विशाल अंतर से हराकर की थी, जहां उन्होंने 433 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ भी भारत ने 90 रनों से शानदार जीत दर्ज की। अपने आखिरी ग्रुप मैच में भारत ने मलेशिया को 315 रनों से करारी शिकस्त देकर यह साबित कर दिया कि वे खिताब के प्रबल दावेदार हैं। लगातार तीन बड़ी जीत के कारण भारत का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है।














