भोपाल – नए साल के स्वागत की तैयारियों के बीच राजधानी भोपाल में एक सनकी युवक ने हिंसक वारदात को आंजाम देकर शहर में सनसनी फैला दी. एक रेस्टोरेंट में दोस्तों के साथ बैठी अपनी पूर्व प्रेमिका को देखकर युवक आपा खो बैठा और हथियार के बल पर उसे बंधक बना लिया. इसके बाद उसने फायरिंग कर दी, जिसमें युवती के कंधे में गोली लग गई. घायल युवती को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है.
यह दिल दहला देने वाली घटना भोपाल के छोला पुलिस थाना क्षेत्र स्थित एक रेस्टोरेंट की है. जानकारी के अनुसार युवती अपने कुछ दोस्तों के साथ रेस्टोरेंट में आई थी. इसी दौरान वहां उसका कथित एक्स प्रेमी जय दुबे भी पहुंच गया. युवती को देखकर जय दुबे भड़क उठा और अचानक हथियार निकालकर उसे धमकाने लगा. आरोपी ने युवती को जबरन बंधक बना लिया और रेस्टोरेंट के ओपन एरिया में ले गया.
आरोपी के हाथ में बंदूक देखकर रेस्टोरेंट में मौजूद लोगों के रोंगटे खड़े हो गए. अफरा-तफरी के माहौल में कुछ लोग जान बचाकर इधर-उधर भागने लगे, जबकि किसी ने तत्काल छोला थाना पुलिस को घटना की सूचना दे दी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची.
पुलिस को आता देख आरोपी ने युवती को तो छोड़ दिया, लेकिन गुस्से में आकर उसने बंदूक से फायर कर दिया. गोली युवती के कंधे को छूती हुई निकल गई और पास की दीवार में जा धंसी. इस दौरान युवती बाल-बाल बच गई, लेकिन कंधे में चोट लगने से वह घायल हो गई.














