मेरठ. ’10 रुपये वाला बिस्कुट कितने का है जी’ वाले वायरल डायलॉग से मशहूर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर शादाब जकाती एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार मामला उनके सहकर्मी महिला के पति से जुड़ा है, जिन्होंने मेरठ के थाना इंचोली पहुंचकर हाई-वोल्टेज ड्रामा किया. पति ने शादाब जकाती और पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है.
पति का आरोप है कि शादाब जकाती काम के बहाने उसकी पत्नी को कई दिनों तक बाहर घुमाते हैं. उन्होंने दावा किया कि दोनों मिलकर उसको मारने की साजिश रच रहे हैं. यह आरोप लगने के बाद परिवार में तनाव बढ़ गया और मामला पुलिस तक पहुंच गया. दूसरी ओर, महिला ने पति के इन आरोपों का खंडन करते हुए खुद एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया है. महिला ने कहा कि उनका पति शराबी और नाकारा है, जो बेवजह आरोप लगा रहा है. उन्होंने बताया कि शादाब जकाती के साथ वीडियो बनाकर वह घर चलाती है और इससे परिवार की आर्थिक स्थिति संभल रही है. महिला ने पति पर घरेलू विवाद बढ़ाने का भी इल्जाम लगाया.
पुलिस ने शुरू की जांच
यह मामला थाना इंचोली का है, जहां पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत सुनने के बाद जांच शुरू कर दी है. शादाब जकाती पहले भी वल्गर और आपत्तिजनक वीडियो बनाने के आरोप में कानूनी शिकंजे में फंस चुके हैं. नवंबर 2025 में एक वीडियो में नाबालिग बच्ची के साथ कथित अश्लील टिप्पणियों के चलते उन्हें गिरफ्तार किया गया था, हालांकि बाद में कोर्ट से जमानत मिल गई थी. पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा रहे हैं. जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.














