दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म ‘इक्कीस’, सिनेमाघरों में 1 जनवरी को रिलीज हो चुकी है. दर्शकों का इस मूवी को खूब प्यार मिल रहा है. अपने चहेते ही-मैन को आखिरी बार बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस की भीड़ सिनेमाघरों में उमड़ पड़ी, जिसका साफ असर बॉक्स ऑफिस पर भी नजर आ रहा है. इन दिनों भले ही बॉक्स ऑफिस पर रणवीर सिंह की फिल्म ‘धुरंधर’ का तूफान चल रहा है, लेकिन इस बीच ‘इक्कीस’ को पहले दिन अच्छी ओपनिंग मिली है.
ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘इक्कीस‘ ने पहले दिन 7 करोड़ रुपये का रुपये का बिजनेस किया. सिनेमाघरों में इस फिल्म की ऑक्यूपेंसी करीब 31.94 प्रतिशत रही. ‘धुरंधर’ के जबरदस्त दबदबे को देखते हुए मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन पर यह आंकड़ा काफी शानदार माना जा रहा है. वैसे यह अर्ली एस्टीमेट है और ऑफिशियल डेटा आने के बाद इसमें थोड़ा बहुत-बदलाव देखने को मिल सकता है.
‘इक्कीस’ पर नहीं चला ‘धुरंधर’ का जोर
जहां एक तरफ ‘धुरंधर’ को बॉक्स ऑफिस पर तूफान बताया जा रहा है, वहीं ‘इक्कीस’ ने यह साबित कर दिया कि दर्शकों के लिए इमोशन्स और विरासत की आज भी बहुत बड़ी कीमत है. इक्कीस फिल्म की अहमियत इसलिए भी बढ़ जाती है, क्योंकि इससे अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा ने अपना फिल्मी सफर शुरू किया है. इक्कीस फिल्म भारत के सबसे कम उम्र के परमवीर चक्र विजेता सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल की अनकही और सच्ची कहानी पर आधारित है. लीड रोल अगस्त्य नंदा ने निभाया है. इसमें धर्मेंद्र ने एमएल खेत्रपाल के किरदार में नजर आते हैं. फिल्म में अगस्त्य नंदा और धर्मेंद्र के साथ-साथ जयदीप अहलावत, सिमर भाटिया और सिकंदर खेर जैसे कलाकार भी अहम भूमिकाओं में हैं.














