नई दिल्ली – सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि सरकार सड़क दुर्घटनाओं में मृत्यु दर को 2030 तक 50 प्रतिशत कम करने के लक्ष्य के साथ ‘जीरो फेटालिटी डिस्ट्रिक्ट’ मॉडल लागू करेगी और इसके लिए जिलों को मुख्य इकाई बनाकर सड़क सुरक्षा में स्थायी बदलाव लाया जाएगा।
श्री गडकरी ने गुरुवार को राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों के सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रियों की दो दिन चली वार्षिक बैठक के बाद यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बैठक में 12 मुद्दों पर विशेष चर्चा हुई जिसमें दुर्घटना की स्थिति में नकदी रहित इलाज पर जोर दिया गया। बैठक में बताया गया है कि यदि समय पर इलाज मिलता है तो दुर्घटना के घायलों में से 30 प्रतिशत लोगों की जान बचाई जा सकती है। उकना कहना था कि जो व्यक्ति दुर्घटना के घायल को अस्पताल पहुंचाएगा उसे 25 हजार रुपए का ईनाम दिया जाएगा और सड़क सुरक्षा निधि से डेढ़ लाख रुपए अस्पताल को सात दिन का भुगतान किया जाएगा।














