रायपुर। दिसंबर 2025 में पेंशन से वंचित रह गए पेंशनरों को राहत देते हुए जनवरी 2026 माह में विशेष व्यवस्था के तहत तीन चरणों में पेंशन भुगतान किया जा रहा है। यह जानकारी सेंट्रल पेंशन प्रोसेसिंग सेल, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, रायपुर द्वारा भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ, छत्तीसगढ़ प्रदेश को दी गई है।जारी विज्ञप्ति में महासंघ के प्रांताध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने बताया कि जिन पेंशनरों ने जीवन प्रमाण पत्र पुनः जमा कर दिया है, उनकी पेंशन 10 जनवरी को बैंक अवकाश होने के कारण 9 जनवरी 2026 को जमा की जा रही है। इसी तरह जिन पेंशनरों का जीवन प्रमाण पत्र 14 जनवरी 2026 को पुनः जमा हुआ है, उनकी पेंशन 15 जनवरी 2026 को खातों में जमा की जाएगी।उन्होंने बताया कि 28, 29 एवं 30 जनवरी को बैंक अवकाश होने के कारण, इसके बाद जीवन प्रमाण पत्र पुनः जमा करने वाले पेंशनरों के साथ-साथ दिसंबर 2025 की पेंशन से वंचित सभी पेंशनरों की पेंशन भी अन्य सभी पेंशनरों के साथ 27 जनवरी 2026 को बैंक खातों में जमा की जाएगी।
भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ छत्तीसगढ़ प्रदेश रायपुर संभाग के अध्यक्ष प्रवीण कुमार त्रिवेदी, जिला रायपुर अध्यक्ष आर जी बोहरे सचिव ओ डी शर्मा, कोषाध्यक्ष हरेंद्र चंद्राकर ने कहा कि सामान्यतः पेंशन महीने में दो बार (10 एवं 30 तारीख) को जारी होती है, लेकिन दिसंबर में पेंशन न मिलने की स्थिति को ध्यान में रखते हुए जनवरी 2026 में तीन बार पेंशन जारी की जा रही है, जो महासंघ की पेंशनर हित में की गई सक्रिय पहल का परिणाम है। उन्होंने राज्य में पेंशनर्स को भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के साथ जुड़ने का आव्हान किया है।














