एसएससी जीडी कांस्टेबल करेक्शन फॉर्म 2026 उन कैंडिडेट्स के लिए जारी किया गया है, जिन्होंने SSC GD कांस्टेबल भर्ती 2026 के ऑनलाइन आवेदन में किसी तरह की गलती कर दी है. कई बार आवेदन करते समय कैंडिडेट्स अपना नाम, डेट ऑफ बर्थ, केटेगरी, एजुकेशनल क्वालिफिकेशन या एग्जाम सेंटर जैसी डिटेल्स में कोई गलती कर देते हैं, जिसे सुधारना बहुत जरूरी होता है. इसीलिए स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) ने जीडी कांस्टेबल की भर्ती के लिए इनके ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर करेक्शन विंडो खोला है ताकि कैंडिडेट्स फिर से आवेदन कर सकते हैं.
SSC GD Constable 2026 के लिए करेक्शन फॉर्म 10 जनवरी 2026 से शुरू हो गया है. आवेदन करने की लास्ट डेट 13 जनवरी 2026 तक है. इस भर्ती के माध्यम से GD कांस्टेबल के पोस्ट में 25,487 पदों पर भर्तियां होगी. एसएससी जीडी कांस्टेबल 2026 की परीक्षा फरवरी सेअप्रैल 2026 के बीच हो सकती है.
SSC GD Constable 2026: ऐसे करें आवेदन फॉर्म में करेक्शन
- सबसे पहले SSC के ऑफिशियल वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं.
- वेबसाइट पर Correction of Application Form या Application Correction Window लिंक पर क्लिक करें.
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें.
- लॉगिन करने के बाद My Application या Edit Application सेक्शन में जाएं.
- अब अपने फॉर्म में गलतियों को ठीक कर सकते हैं.
- फॉर्म सबमिट करने के बाद करेक्शन फीस का भुगतान करें.
- लास्ट में करेक्शन पेज को डाउनलोड कर लें.
SSC GD Constable 2026: योग्यता और आयु सीमा
जीडी कांस्टेबल के लिए आवेदन कर रहे कैंडिडेट्स किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होने चाहिए. कुछ पदों के लिए विशेष अनुभव (Experience) भी मांगा जाता है. आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की उम्र 18 साल से 23 साल तक होनी चाहिए. आरक्षण के दायरे में आने वाले कैंडिडेट्स को छूट मिलेगी.














