मध्य प्रदेश के ग्वालियर में आधी रात को अचानक धरती फट गई और पानी का सैलाब बहन लगा। दरअसल, ग्वालियर स्थित अर्बन ग्रीन सिटी क्षेत्र में अंडरग्राउंड पाइपलाइन फट गई, जिससे बाद पानी तेज धारा में बहने लगा।
मध्य प्रदेश के ग्वालियर का एक वीडियो सामने आया है, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है। आधी रात को अचानक फटी धरती और पानी का सैलाब बहने लगा। पास लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरी घटना कैद हो गई। वीडियो देखकर लोग हैरान थे, लेकिन अब सच सामने आ गया है।
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, यह पूरा मामला ग्वालियर स्थित अर्बन ग्रीन सिटी क्षेत्र का है। आधीर रात को अचानक जमीन के अंदर से पानी का सैलाब निकलने लगा है। अंदर से आ रहे पानी की वजह से गलियों में नदी बहने लगी। इस दौरान कॉलोनी के लोग डर गए कि अचानक पानी कहां से आ गया। बाद में पता चला कि इलाके में बिछी बरसों पुरानी अंडरग्राउंड पाइपलाइन फट गई है, जिसके बाद अंदर से भारी मात्रा में पानी बाहर आने लगा।
सीसीटीवी वीडियो हुआ वायरल
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। इसमें आप देख सकते हैं कि कि कुछ सेकंड पहले तक हालात पूरी तरह सामान्य थे, लेकिन फिर अचानक जमीन से तेज धार में पानी बहने लगा। अचानक जमीन से पानी फूटने से इलाके में दहशत फैल गई। अपने-अपने घरों से लोग बाहर निकल आए। इसके पूरे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।














