अगर आज आपने अपना पोर्टफोलियो चेक करने के लिए ऐप खोला होगा, तो वहां कोई हलचल नहीं दिख रही होगी. इसकी वजह यह है कि महाराष्ट्र में नगर निगम चुनाव (Municipal Corporation Elections) हो रहे हैं, जिसकी वजह से शेयर बाजार में छुट्टी घोषित की गई है. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) दोनों आज पूरी तरह बंद हैं. हालांकि, जो लोग कमोडिटी में ट्रेड करते हैं, उनके लिए शाम को मौका है. कमोडिटी मार्केट सुबह तो बंद था, लेकिन शाम 5 बजे के बाद ट्रेडिंग फिर से शुरू हो जाएगी. बाकी इक्विटी मार्केट कल यानी शुक्रवार को अपने पुराने टाइम पर खुलेगा.

भले ही आज बाजार बंद है, लेकिन प्राइमरी मार्केट (IPO) में जबरदस्त गहमागहमी देखने को मिल रही है. कोल इंडिया की कंपनी ‘भारत कोकिंग कोल लिमिटेड’ (BCCL) के IPO ने तो जैसे रिकॉर्ड ही तोड़ दिए हैं. 1,071.11 करोड़ रुपये के इस ऑफर को निवेशकों ने हाथों-हाथ लिया और यह कुल 98.51 गुना सब्सक्राइब हुआ. सबसे ज्यादा जोश बड़े निवेशकों (NII) में दिखा, जिन्होंने इसे 203 गुना भरा है. वहीं आम जनता यानी रिटेल इनवेस्टर्स ने भी इसे करीब 38 गुना सब्सक्राइब किया है. यह दिखाता है कि बाजार में भले उतार-चढ़ाव हो, पर अच्छे IPO के लिए लोगों के पास पैसों की कमी नहीं है.

बुधवार को बाजार का मूड कैसा था?

कल यानी बुधवार को मार्केट का मूड थोड़ा खराब था. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों लगातार दूसरे दिन गिरकर बंद हुए. सेंसेक्स 245 पॉइंट फिसलकर 83,382 पर आ गया, तो वहीं निफ्टी 67 पॉइंट गिरकर 25,665 पर टिका. बाजार गिरने के पीछे की बड़ी वजह अमेरिका की नई टैरिफ नीतियां हैं, जिसका असर पूरी दुनिया के मार्केट पर पड़ रहा है. हालांकि, इस गिरावट के बीच भी मेटल और सरकारी बैंकों (PSU Banks) के शेयरों में अच्छी तेजी देखी गई थी. मेटल इंडेक्स तो करीब 2.70 प्रतिशत तक उछल गया था, जो कल के दिन की सबसे अच्छी खबर रही थी.

Advertisement Carousel
Share.

Comments are closed.

chhattisgarhrajya.com

ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
 
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031