Airtel ₹49 Unlimited Data Plan: एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए ₹49 का जबरदस्त डेटा पैक पेश किया है. इस प्लान में Unlimited Data का फयदा मिलता है. यह एक Data Booster प्लान है. इसका मतलब है कि इसे इस्तेमाल करने के लिए आपके नंबर पर पहले से कोई एक्टिव बेस प्लान होना चाहिए.

अगर आप भी एक एयरटेल यूजर हैं और आपका डेली डेटा जल्दी खत्म हो जाता है, तो यह खबर आपके लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है. देश की दिग्गज टेलीकॉम कंपनी एयरटेल ने अपने यूजर्स की जरूरतों को समझते हुए एक बेहद सस्ता और धमाकेदार डेटा प्लान पेश किया है. कंपनी ने मात्र ₹49 का एक डेटा पैक लिस्ट किया है, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड इंटरनेट का मजा मिलता है. आइए जानते हैं इस प्लान की पूरी डीटेल्स.

₹49 वाले प्लान में क्या है खास?

अक्सर देखा जाता है कि फिल्म देखते समय या गेम खेलते समय 1.5GB या 2GB की डेली लिमिट खत्म हो जाती है. ऐसे समय के लिए यह प्लान लाइफ सेवर है. इस प्लान में यूजर्स को Unlimited Data मिलता है. इस प्लान की वैलिडिटी 1 दिन की है. यानी आप 24 घंटे तक बिना किसी रुकावट के इंटरनेट इस्तेमाल कर सकते हैं. आपको बता दें कि यह एक Data Booster प्लान है. इसका मतलब है कि इसे इस्तेमाल करने के लिए आपके नंबर पर पहले से कोई एक्टिव बेस प्लान (जैसे 239 या 299 वाला) होना चाहिए.

Jio और Vi को टक्कर

जियो (Jio) और वोडाफोन आइडिया (Vi) के पास भी ऐसे छोटे डेटा पैक्स हैं, लेकिन एयरटेल का नेटवर्क और 5G स्पीड इस प्लान को खास बनाती है. अगर आपको कोई बड़ी फाइल डाउनलोड करनी है या पूरी वेब सीरीज बिंज-वॉच करनी है, तो 49 रुपये खर्च करना एक अच्छा सौदा है.

कैसे करें रिचार्ज?

आप इस प्लान को एयरटेल थैंक्स ऐप (Airtel Thanks App), पेटीएम (Paytm), फोनपे (PhonePe) या गूगल पे (Google Pay) के जरिए आसानी से एक्टिवेट कर सकते हैं. यह प्लान Data Pack सेक्शन में उपलब्ध है.

Advertisement Carousel
Share.

Comments are closed.

chhattisgarhrajya.com

ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
 
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031