एजेंसियां — न्यूयॉर्क, आखिरकार दुनियाभर में भद्द पिटवाने के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) ने अपने एआई चैटबॉट ग्रोक में जरूरी बदलाव किए हैं। ये बदलाव इसलिए किए गए हैं, ताकि एक्स पर लोग ग्रॉक का इस्तेमाल करके लोगों की अनुचित तस्वीरें न बनाई जा सकें। बता दें कि इससे पहले एआई चैटबॉट ग्रोक के जरिए लोग महिलाओं और नाबालिगों की तस्वीरें एक्स पर शेयर करके डिजिटली उनके कपड़े उतार रहे थे। रिपोर्ट के अनुसार, दुनियाभर में लगातार हो रही आलोचना और सरकारों की कार्रवाई की चेतावनियों के बाद एलन मस्क ने अपने एआई चैटबॉट में बदलाव किए हैं।
अब ग्रोक महिलाओं की बिकिनी या सेक्सुअल पोज वाली तस्वीरें नहीं बनाएगा। कंपनी ने अपने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टूल ग्रॉक पर नई पाबंदियां लगाने का ऐलान किया है। अब यह टूल असली लोगों की तस्वीरों को इस तरह एडिट नहीं कर पाएगा कि वे भडक़ाऊ या आपत्तिजनक कपड़ों में नजर आएं। यह फैसला यूके और अमरीका समेत कई देशों में जताई जा रही उस चिंता के बाद लिया गया है, जहां बिना इजाजत लोगों की तस्वीरों को अश्लील तरीके से पेश करने के लिए एआई टूल्स के गलत इस्तेमाल पर सवाल उठ रहे थे। हालांकि इस फीचर को टेस्ट करने वाले पत्रकारों ने बताया है कि ग्रॉक अभी भी अश्लील तस्वीरे बना रहा है। इससे पहले एक्स के मालिक एलन मस्क ने कहा था कि वह इसे ठीक कर रहे हैं। हालांकि रिपोट्र्स के मुताबिक पत्रकारों ने टेस्ट में पाया कि ग्रोक अभी भी बेहद आसानी से किसी की भी बिना कपड़ों के तस्वीर बना पा रहा है।














