ब्यूरो— नई दिल्ली, पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने संजय मांजरेकर के उस बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने कहा था कि विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट छोडक़र वनडे को ‘खेलने का सबसे आसान फॉर्मेट’ चुना है। हरभजन ने मांजरेकर के विचारों को अनुचित और उच्चतम स्तर पर प्रदर्शन करने के लिए आवश्यक चीजों का अपमानजनक बताया। उन्होंने कोहली की स्थिति और निरंतरता का बचाव किया। हरभजन ने कहा कि किसी भी फॉर्मेट में रन बनाना कभी भी आसान नहीं होता। उन्होंने कहा, अगर किसी भी फॉर्मेट में रन बनाना इतना आसान होता, तो हर कोई यह कर लेता। आइए बस उनका आनंद लें, जो लोग कर रहे हैं। वे अच्छा खेल रहे हैं, मैच जीत रहे हैं रन बना रहे हैं और विकेट ले रहे हैं।
यही मायने रखता है। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि कौन सा फॉर्मेट कौन खेलता है। विराट, चाहे वह एक फॉर्मेट खेलें या सभी फॉर्मेट, भारत के लिए एक शानदार खिलाड़ी और एक बड़े मैच विनर रहे हैं। हरभजन ने कहा, वे अगली पीढ़ी को प्रेरित करते हैं। मांजरेकर की अपनी सोच है। जिस तरह से मैं इसे देखता हूं, विराट और ये खिलाड़ी इस खेल को आगे बढ़ाने में एक बड़ी भूमिका निभा चुके हैं। विराट एक अविश्वसनीय खिलाड़ी हैं। आज भी, अगर वह टेस्ट क्रिकेट खेलते हैं, तो वह हमारे मुख्य खिलाड़ी होंगे।














