लुधियाना: पंजाब की राजनीति इस समय गरमाई हुई है। केंद्रीय राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने आज पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा पंजाब केसरी ग्रुप के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के खिलाफ प्रेस को संबोधित किया। इस दौरान रवनीत बिट्टू ने कहा कि पंजाब केसरी ग्रुप आतंकवाद के भयानक दौर में भी AK 47 राइफल और बम से नहीं डरा, तो वह इस आम आदमी पार्टी सरकार से कैसे डर सकता है।
उन्होंने जोर देकर कहा कि पंजाब केसरी अखबार ने हमेशा लोगों तक सच्चाई पहुंचाई है। बिट्टू ने आरोप लगाया कि आज पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार मीडिया को दबाने की कोशिश कर रही है। रवनीत बिट्टू ने साफ किया कि पंजाब केसरी अखबार कभी नहीं डरा है और न ही कभी पीछे हटेगा।














