रायपुर: अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सर्वेश कटियार आगामी 23, 24 और 25 जनवरी को छत्तीसगढ़ के तीन दिवसीय प्रवास पर रहेंगे। इस महत्वपूर्ण दौरे के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष चंद्रभूषण वर्मा भी उपस्थित रहेंगे। समाज के दोनों ही नेता प्रदेश के विभिन्न जिलों का भ्रमण कर कुर्मी समाज के सामाजिक और राजनीतिक प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। महासभा के सूत्रों के अनुसार, इस दौरे का मुख्य उद्देश्य छत्तीसगढ़ में कुर्मी समाज की सांगठनिक शक्ति को और मजबूत करना तथा समाज के युवाओं व महिलाओं को मुख्यधारा की राजनीति और सामाजिक कार्यों से जोडऩा है।
प्रवास के दौरान सर्वेश कटियार राजधानी रायपुर समेत अन्य प्रमुख क्षेत्रों में आयोजित सामाजिक सम्मेलनों में शिरकत करेंगे, जहाँ वे स्थानीय जनप्रतिनिधियों और समाज के प्रबुद्ध जनों के साथ समाज की वर्तमान स्थिति और भविष्य की कार्ययोजना पर गंभीर चर्चा करेंगे। माना जा रहा है कि इस दौरे से न केवल कुर्मी समाज की एकजुटता बढ़ेगी, बल्कि आगामी राजनीतिक परिदृश्य में भी समाज की भूमिका को लेकर स्पष्ट दिशा-निर्देश तय किए जाएंगे। महासभा की राज्य इकाई इस भव्य दौरे की तैयारियों में पूरी तत्परता से जुट गई है ताकि राष्ट्रीय अध्यक्ष का छत्तीसगढ़ आगमन ऐतिहासिक बन सके।














