Oppo A6 5G: स्मार्टफोन ब्रांड Oppo ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Oppo A6 5G को लांच कर दिया है। फोन में 120Hz का LCD डिस्प्ले है। यह Dimensity 6300 चिपसेट से लैस है। इसके अलावा फोन में 7000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है। फोन में 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है। कीमत की बात करें तो Oppo A6 5G की भारत में कीमत 17,999 रुपए से शुरू है जिसमें फोन का 4GB + 128GB वेरिएंट आता है।
इसके 6GB + 128GB वेरिएंट को 19,999 रुपए में खरीदा जा सकता है, जबकि 6GB + 256GB वेरिएंट को 21,999 रुपए में खरीदा जा सकता है। फोन तीन कलर वेरिएंट्स में पेश किया गया है जिसमें Sapphire Blue, Ice White, और Sakura Pink शेड्स शामिल हैं। फोन कंपनी की अधिकारिक वेबसाइट से खरीद के लिए उपलब्ध है।
फोन के फीचर्स की बात करें तो Oppo A6 5G फोन में 6.75 इंच का LCD डिस्प्ले मिलता है। फोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट दिया गया है। इसमें 900 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है। यह फोन HD+ रिजॉल्यूशन को सपोर्ट करता है। प्रोसेसिंग के लिए Dimensity 6300 SoC इसमें दिया गया है। साथ में 6 जीबी तक रैम, और 256 जीबी तक स्टोरेज दी गई है। फोन आउट ऑफ द बॉक्स Android 15 OS के साथ आता है जिस पर ColorOS 15 की कस्टम स्किन मिल जाती है।
फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसके रियर में 50MP का मेन रियर कैमरा दिया गया है। फोन में 2MP का सेकंडरी कैमरा भी है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा भी मिल जाता है। फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। फोन में 7,000mAh की बैटरी मिलती है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में यह पूरा दिन आराम से निकाल सकती है। इसके चार्ज करने के लिए 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी दिया गया है।














