बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु के इलेक्ट्रॉनिक सिटी इलाके से चोरी का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां रिहायशी इमारतों से महिलाओं के अंडरवियर और ब्रा चुराने वाले एक 23 साल के युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक महिलाओं के इनरवियर चुनाकर उनको पहनता था और फिर उसके साथ तस्वीरें लेता थ। आरोपी युवक छतों और घरों के आंगन में सूखने के लिए डाले गए महिलाओं के इनरवियर को चुराता था। यह मामला हेब्बागोडी इलाके का है।
पुलिस ने क्या बताया
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति लगातार इमारतों की छतों और घरों के आंगन में सूखने के लिए डाले गए महिलाओं के इनरवियर को निशाना बना रहा है। शिकायत मिलने के बाद इलाके में गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई की और मौके पर जाकर जानकारी की पुष्टि की। इस दौरान कुछ सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए, जिनमें संदिग्ध की गतिविधियां कैद पाई गईं। सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने संदिग्ध युवक को हिरासत में ले लिया।
मोबाइल फोन से कई आपत्तिजनक तस्वीरें बरामद
पूछताछ के दौरान उसकी पहचान केरल निवासी अमल एन अजी (23) के रूप में हुई। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में आरोपी के मोबाइल फोन से कई आपत्तिजनक तस्वीरें बरामद हुईं, जिनमें वह कथित तौर पर महिलाओं के इनरवियर पहने हुए नजर आ रहा है। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के घर की तलाशी ली, जहां से महिलाओं के इनरवियर का एक बड़ा संग्रह बरामद किया गया। पुलिस का कहना है कि इससे यह स्पष्ट होता है कि आरोपी लंबे समय से इस तरह की गतिविधियों में संलिप्त था। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है। यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या वह किसी और इलाके में भी इसी तरह की घटनाओं में शामिल रहा है।














