ब्यूरो — नई दिल्ली, आईसीसी ने बुधवार को पुरुष खिलाडिय़ों की ताजा वनडे रैंकिंग जारी की है। भारत के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का सात दिन में ताज छिन गया है। न्यूजीलैंड के डेरिल मिचेल कोहली को पछाडक़र नंबर-1 वनडे बल्लेबाज बन गए हैं। मिचेल के खाते में फिलहाल 845 रेटिंग अंक हैं। उन्होंने हाल ही में भारत के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 352 रन बनाए, जिसमें दो शतक हैं। न्यूजीलैंड ने पहली बार भारत में वनडे सीरीज जीती और मिचेल प्लेयर ऑफ दि सीरीज चुने गए। कोहली 795 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर खिसक गए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के विरुद्ध 240 रन जोड़े, जिसमें एक शतक है और एक बार नर्वस नाइंटीज का शिकार हुए। 37 वर्षीय कोहली आईसीसी वनडे बैटर्स की रैंकिंग में सबसे ज्यादा दिन नंबर-1 रहने वाले खिलाडिय़ों की लिस्ट में तीसरे पायदान पर हैं। वह अब तक अपने करियर में कुल 1553 दिन नंबर-1 वनडे बल्लेबाज रह चुके हैं।
वह पहली बार अक्तूबर 2013 में शीर्ष पर पहुंचे थे। कोहली ने 14 जनवरी 2026 को 1404 दिनों के लंबे इंतजार के बाद रैंकिंग में बादशाहत हासिल की थी, लेकिन एक हफ्ते में ताज छिन गया। वैसे ज्यादा दिनों तक नंबर-1 रहने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के महान क्रिकेटर विवियन रिचड्र्स के नाम दर्ज है। वह 2306 दिन टॉप पर थे। बता दें कि मिचेल ने दूसरी बार वनडे में शीर्ष रैंकिंग हासिल की है। इससे पहले वह पिछले साल नवंबर में सिर्फ तीन दिन के लिए शीर्ष पर रहे थे जिसके बाद रोहित शर्मा ने उन्हें पछाड़ दिया था।
54 पारियों में अब तक एक बार भी शून्य पर आउट नहीं
डेरिल मिचेल वनडे में 54 पारियों में अब तक एक भी बार शून्य पर आउट नहीं हुए हैं जिससे वह इस उपलब्धि की सर्वकालिक सूची में दूसरे स्थान पर हैं। उनसे आगे केवल केपलर वेसल्स हैं जो 1983 से 1994 के बीच 105 वनडे पारियों में कभी भी शून्य पर आउट नहीं हुए।0














