फरीदाबाद: छेड़छाड़ का विरोध करने पर एक युवती को अगवा कर उसकी घोंटकर हत्या करने के एक मामले में साइको किलर सिंहराज को कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है। कोर्ट ने साइको किलर पर दो लाख 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। घटना 31 दिसंबर 2022 की है। युवती ओल्ड फरीदाबाद मार्केट में खरीददारी कर अपने मामा के यहां भूपानी जा रही थी। रास्ते में सिंहाज उसे जबरन साइकिल पर बैठाकर ले गया। युवती के साथ छेड़छाड़ की और विरोध करने पर उसकी चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी। इसके बाद शव को आगरा कैनाल में फेंक दिया। घटना के करीब 6 दिन बाल युवती का शव सेक्टर-17 के पास आगरा कैना की झाड़ियों से बरामद हुआ था। हत्यारे पर कुल पांच लोगों के मर्डर का आरोप है, जिनमें तीन नाबालिग लड़कियां भी शामिल है। अभी इनका केस कोर्ट में विचारधीन है।
एक केस में पहले ही हो चुका है बरी
एडवोकेट गुप्ता ने बताया कि सिंहराज युवती को ओल्ड फरीदाबाद से घर लौटते समय सेक्टर 17-18 की डिवाइडिंग रोड से साइकिल पर जबरन बैठाकर अपने साथ ले गया था। आगरा कैनाल के पास सुनसान एरिया में उसे ले जाकर चुन्नी से उसका गला घोंट दिया था। सिंहराज इससे पहले पांच हत्याएं कर चुका है, जिसमें एक केस में कोई साक्ष्य न मिलने के कारण कोर्ट ने उसे पहले ही बरी कर दिया था, जबकि तीन नाबालिग लड़कियों से छेड़छाड़ के बाद हत्या करने के केस अभी अन्य कोर्ट में विचाराधीन हैं।
मोबाइल और कपड़े बने अहम सबूत
एडवोकेट संतोष भारद्वाज ने बताया कि युवती हत्या के केस में मौके का कोई साक्ष्य नहीं था। पुलिस द्वारा हत्यारे से बरामद किए मोबाइल फोन रिकॉर्ड और मृत युवती के कपड़े ही सजा दिलाने में प्रमुख साक्ष्य बने। क्यों युवती के नानी के मोबाइल में सिंहराज की कॉल रिकॉर्ड हो गई थी। फॉरेंसिक जांच कराई तो हत्यारे की वॉइस ऑडियो की आवाज से मैच कर गई।














