चाईबासा -झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के दुर्गम सारंडा जंगल क्षेत्र में गुरुवार सुबह से सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। शुरुआती जानकारी के अनुसार इस मुठभेड़ में कई नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है, हालांकि मृतकों की संख्या की आधिकारिक पुष्टि अब तक नहीं हो सकी है।
कोल्हान प्रमंडल के डीआईजी अनुरंजन किस्पोट्टा ने मुठभेड़ की पुष्टि करते हुए बताया कि सुरक्षाबलों का अभियान लगातार जारी है और स्थिति पर वरिष्ठ अधिकारी नजर बनाए हुए हैं। उन्होंने कहा कि सुरक्षा कारणों से पूरे इलाके को घेर लिया गया है तथा अतिरिक्त बलों की तैनाती की गई है। समाचार लिखे जाने तक जंगल क्षेत्र में रुक-रुक कर फायरिंग की आवाजें सुनाई दे रही हैं।
झारखंड पुलिस के प्रवक्ता और आईजी अभियान माइकल राज ने बताया कि गुरुवार सुबह से ही सारंडा के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच आमना-सामना हुआ है। सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है और सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक छोटानागरा थाना क्षेत्र के कुंभडीह गांव के पास नक्सलियों की मौजूदगी की गुप्त सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने संयुक्त अभियान शुरू किया था। इसी दौरान पहले से घात लगाए बैठे नक्सलियों ने अचानक अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। जवाब में सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालते हुए प्रभावी कार्रवाई की, जिसके बाद मुठभेड़ कई घंटों तक चली और सुरक्षाबलों को निर्णायक बढ़त मिली।
सूत्रों का यह भी कहना है कि मुठभेड़ में 50 लाख रुपये का इनामी एक शीर्ष नक्सली समेत उसके कई सहयोगी मारे गए हैं। घटनास्थल से नक्सलियों के शव, हथियार, गोला-बारूद और दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद की गई है। हालांकि इन सभी तथ्यों की आधिकारिक पुष्टि पुलिस की ओर से की जानी अभी बाकी है।














