सांबा : जिला सांबा के रामगढ़ इलाके में बसंतर नदी क्षेत्र से बरामद पुराने शैल और अन्य संदिग्ध हथियारों को सुरक्षा एजेंसियों ने सफलतापूर्वक निष्क्रिय कर दिया। यह कार्रवाई बम डिस्पोजल दस्ते द्वारा जम्मू-कश्मीर पुलिस के सहयोग से अंजाम दी गई।
जानकारी के अनुसार, करीब एक माह पूर्व सांबा के इंटरनेशनल बॉर्डर क्षेत्र से BSF से संबंधित कुछ सामान एक कबाड़िया के पास मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हो गई थीं। इसके बाद इलाके में सघन जांच और तलाशी अभियान चलाया गया, जिसके दौरान बसंतर दरिया क्षेत्र से पुराने शैल और अन्य हथियार बरामद किए गए।
संभावित खतरे को देखते हुए बम डिस्पोजल स्क्वॉड को मौके पर बुलाया गया, जिन्होंने सभी बरामद विस्फोटक सामग्री को सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया। इस कार्रवाई से किसी भी तरह की अनहोनी को टाल दिया गया।
सुरक्षा एजेंसियों ने लोगों से अपील की है कि यदि कहीं भी कोई संदिग्ध वस्तु दिखाई दे तो तुरंत पुलिस या सुरक्षा बलों को सूचित करें और स्वयं उसे छेड़ने का प्रयास न करें।














