ट्रंप की ये टिप्पणियां गुरुवार को स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित विश्व आर्थिक मंच से लौटने के दौरान आईं। ये टिप्पणियां ईरान में आंतरिक अशांति और परमाणु गतिविधियों को लेकर बढ़ते तनाव के बीच की स्थिति को दर्शाती हैं।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका का एक नौसैनिक बेड़ा ईरान की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने प्रदर्शनकारियों की हत्या और परमाणु कार्यक्रम को फिर से शुरू करने की संभावना को लेकर तेहरान को चेतावनी दोहराई है। ट्रंप की ये टिप्पणियां गुरुवार को स्विट्जरलैंड के दावोस में आयोजित विश्व आर्थिक मंच से लौटने के दौरान आईं। ये टिप्पणियां ईरान में आंतरिक अशांति और परमाणु गतिविधियों को लेकर बढ़ते तनाव के बीच की स्थिति को दर्शाती हैं।
अमेरिकी युद्धपोत और वायु रक्षा प्रणालियाँ मध्य पूर्व की ओर रवाना
समाचार एजेंसी रॉयटर्स से नाम न छापने की शर्त पर बात करते हुए अमेरिकी अधिकारियों ने बताया कि विमानवाहक पोत यूएसएस अब्राहम लिंकन और कई निर्देशित मिसाइल विध्वंसक पोतों के आने वाले दिनों में मध्य पूर्व पहुँचने की उम्मीद है। क्षेत्र में अमेरिकी सेनाओं और ठिकानों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त वायु रक्षा प्रणालियों पर भी विचार किया जा रहा है, जो वाशिंगटन के मजबूत सैन्य विकल्पों को रेखांकित करता है। ट्रंप ने एयर फ़ोर्स वन में पत्रकारों से कहा कि हमारे कई जहाज उस दिशा में जा रहे हैं, एहतियात के तौर पर… मैं नहीं चाहता कि कुछ भी हो, लेकिन हम उन पर कड़ी नज़र रख रहे हैं। उन्होंने दोहराया कि इस तैनाती का उद्देश्य ईरानी कार्रवाइयों को रोकना था और अमेरिका को शायद इसका इस्तेमाल करने की जरूरत न पड़े।
ईरान को परमाणु चेतावनी दोहराई गई
अमेरिकी राष्ट्रपति ने तेहरान को उसके परमाणु कार्यक्रम को फिर से शुरू करने के खिलाफ चेतावनी दोहराई और कहा कि अगर ईरान ने संवर्धन गतिविधियां फिर से शुरू कीं तो अमेरिका दोबारा कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा कि अगर वे ऐसा दोबारा करने की कोशिश करते हैं, तो उन्हें किसी और क्षेत्र में जाना होगा। हम वहां भी उन पर उतनी ही आसानी से हमला करेंगे। उन्होंने यह दावा भी दोहराया कि उनकी धमकियों के बाद ईरान ने प्रदर्शनकारियों की लगभग 840 नियोजित फांसी रोक दी। ट्रम्प ने कहा कि मैंने कहा था अगर तुम उन लोगों को फांसी देते हो, तो तुम्हें अब तक की सबसे भीषण मार पड़ेगी। इससे ईरान के परमाणु कार्यक्रम के साथ हमने जो किया, वह तुच्छ लगेगा।














