Xiaomi इस महीने भारत में अपनी Redmi Note 15 Pro सीरीज लॉन्च करने वाली है. कंपनी ने इसकी लॉन्च डेट भी कंफर्म कर दी है. कंपनी इस महीने की शुरुआत में Redmi Note 15 Pro मॉडल्स को ग्लोबल लेवल पर लॉन्च कर चुकी है. इसके बाद भारत में पहले रेगुलर Redmi Note 15 आया और अब बारी है Pro वेरिएंट्स की, जो जल्द ही भारतीय मार्केट में एंट्री करने वाले हैं.

कंपनी ने इसके लिए एक अलग माइक्रोसाइट भी लाइव कर दी है, जहां फोन की उपलब्धता, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन और डिजाइन से जुड़ी डिटेल्स सामने आ चुकी हैं. आइए जान लेते हैं ये फोन किस दिन लॉन्च होने वाला है और क्या फीचर्स मिलने वाले हैं.

कब लॉन्च होगा Redmi Note 15 Pro

Redmi Note 15 Pro 5G इंडिया में 29 जनवरी को लॉन्च होने वाला है. कंपनी ने इस सीरीज के लिए एक अलग माइक्रोसाइट भी लाइव कर दी है. कलर ऑप्शन्स की बात करें तो फोन ब्राउन कलर में गोल्डन फ्रेम के साथ आएगा, इसके अलावा ग्रे कलर का ऑप्शन भी आपको मिलेगा.

Redmi Note 15 Pro के फीचर्स

टीजर और माइक्रोसाइट में कंपनी ने ये साफ नहीं किया गया है कि इसमें कुल कितने मॉडल आएंगे. हालांकि, माना जा रहा है कि ब्रांड इस सीरीज के तहत दो मॉडल पेश कर सकता है.

स्मार्टफोन्स में डिस्प्ले के ऊपर Corning Gorilla Glass Victus 2 की प्रोटेक्शन मिलेगी. साथ ही ये फोन IP66, IP68, IP69 और IP69K रेटिंग के साथ आएंगे, यानी धूल और पानी से अच्छी-खासी सुरक्षा मिलेगी. कंपनी का कहना है कि Redmi Titan स्ट्रक्चर की वजह से इन फोन्स में गिरने-वगैरह से बचाव पहले से बेहतर होगा.

वहीं Redmi Note 15 Pro सीरीज में आपको 6,500mAh की सिलिकॉन कार्बन बैटरी मिलने वाली है. चार्जिंग की बात करें तो इसमें 100W HyperCharge फास्ट चार्जिंग के साथ 22.5W रिवर्स चार्जिंग का सपोर्ट भी मिलेगा. परफॉर्मेंस के लिए इसमें Qualcomm का Snapdragon 7s Gen 4 चिपसेट दिया जाएगा, जो 4nm टेक्नोलॉजी पर बना है और इसे 12GB तक की RAM के साथ जोड़ा जाएगा. इसके अलावा, फोन ज्यादा गर्म हो इसके लिए IceLoop कूलिंग सिस्टम भी मिलेगा.

बात करें कैमरा फीचर्स की तो Redmi Note 15 Pro सीरीज में पीछे की तरफ 200MP का MasterPixel कैमरा मिलने वाला है. इसके साथ ही इसमें HDR + AI इमेज इंजन मिलेगा. कंपनी का कहना है कि ये स्मार्टफोन 4K वीडियो रिकॉर्डिंग को भी सपोर्ट करेंगे.

Advertisement Carousel
Share.

Comments are closed.

chhattisgarhrajya.com

ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
 
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031