Home » कलकत्ता हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश गिरफ्तार, महिला स्टॉफ को देते थे यह धमकियां….
Breaking देश राज्यों से

कलकत्ता हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश गिरफ्तार, महिला स्टॉफ को देते थे यह धमकियां….

कलकत्ता हाईकोर्ट के पूर्व जज सीएस कर्णन को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। रिटायर्ड जज सीएस कर्णन के खिलाफ न्यायाधीशों की पत्नियों, महिला वकीलों और अदालत की महिला स्टाफ के साथ दुर्व्यव्यवहार के आरोप लगाए गए हैं। कर्णन पर आरोप लगाए गए हैं कि उन्होंने महिलाओं को बलात्कार की धमकियां दी हैं और यौन टिप्पणियां की है। बता दें कि बीते महीने तमिलनाडु बार काउंसिल ने मद्रास हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। हाईकोर्ट ने कुछ दिनों पहले इस मामले में संज्ञान लिया था और तमिलनाडु पुलिस को कार्रवाई न करने पर कड़ी फटकार लगाई थी। जस्टिस कर्णन पहले ही न्यायपालिका पर अपनी टिप्पणियों को लेकर विवादों में घिरे रहे हैं। इससे पहले भी सुप्रीम कोर्ट ने कर्णन को मई 2017 में 6 महीने की सजा सुनाई थी। उस वक्त कर्णन सुप्रीम कोर्ट, न्याय व्यवस्था और न्याय प्रक्रिया की अवमानना के दोषी पाए गए थे। खास बात है कि जिस वक्त कर्णन को सजा हुई, उनकी रिटायरमेंट में केवल 6 महीने का ही समय बचा था। उनपर करिअर में कई बार भ्रष्टाचार के भी आरोप लगे। हालांकि, उन्होंने हर बार इन आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने दावा किया है कि दलित होने की वजह से उन्हें निशाना बनाया जाता है।

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement