Home » चलती बस में घुसा 100 फीट लंबा पाइप, महिला का सिर धड़ से अलग, कई घायल
Breaking क्रांइम देश राजस्थान राज्यों से

चलती बस में घुसा 100 फीट लंबा पाइप, महिला का सिर धड़ से अलग, कई घायल

आज जो हम दर्दनाक हादसे के बारे में बताने जा रहे वो आपने कभी नहीं देखा होगा। लेकिन ऐसा हुआ है, राजस्थान के पाली जिले में जयपुर-अहमदाबाद एनएच-162 पर सांडेराव के निकट लापरवाही के चलते घातक हादसा हो गया। सांडेराव कस्बे से 3 किमी पहले भूमिगत गैस पाइपलाइन बिछाने का काम चल रहा था। कंपनी की टीम 100 फीट लम्बे पाइप को हाइड्रोलिक मशीन के जरिए खड्डे में डाल रही थी, लेकिन पाइप हवा में लहराता हुआ वहां से गुजर रही निजी ट्रैवल्स की बस में घुस गया और बस के आर-पार हो गया। इस हादसे में बस में बैठी एक महिला का सिर धड़ से अलग हो गया जबकि 13 लोग घायल हो गए। मौके पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस को सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंच शव को बाहर निकाला गया। घायलों को सांडेराव अस्पताल लाया गया। दो घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने हाईवे को फिर से चालू कराया। 

Advertisement

Advertisement