ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन को देखते भारत पूरी तरह से अलर्ट मोड पर आ गया है। इसे लेकर कर्नाटक सरकार भी सतर्क हो गई है। कोरोना महामारी के बढ़ते खतरे को देखते हुए महाराष्ट्र के बाद अब कर्नाटक सरकार ने भी राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने का ऐलान किया है। कर्फ्यू आज यानी बुधवार (23 दिसंबर) से 2 जनवरी तक लागू रहेगा। यह नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रहेगी। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा ने नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है। इसके साथ ही क्रिसमस और नए साल के जश्न को लेकर कर्नाटक सरकार की ओर से गाइडलाइन जारी की गई है।
[metaslider id="184930"












