Home » सुपरस्टार रजनीकांत की बिगड़ी तबियत, ब्लडप्रेशर में आ रहा था लगातार उतार-चढ़ाव
Breaking देश राज्यों से

सुपरस्टार रजनीकांत की बिगड़ी तबियत, ब्लडप्रेशर में आ रहा था लगातार उतार-चढ़ाव

सुपरस्टार रजनीकांत की तबीयत अचानक खराब हो गई है, जिसके बाद उन्हें हैदराबाज के जुबली हिल्स स्थित अपोलो अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. रजनीकांत के ब्लडप्रेशर में लगातार उतार-चढ़ाव आ रहा था. अस्पताल की तरफ से इस बारे में बयान जारी कर बताया गया है कि सुपरस्टार का इलाज अभी चल रहा है. बता दें, हाल ही में रजनीकांत अन्नाथे नामक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे. इस फिल्म निर्माण से जुड़े 8 क्रू मेंबर्स कोरोना वायरस की चपेट में आ गए थे, जिसके कारण फिल्म की शूटिंग रोकनी पड़ी थी. इसके बाद रजनीकांत ने खुद को आइसोलेट कर लिया था. रजनीकांत ने अपना कोरोना का टेस्ट भी करवाया था, जिसकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी. अपोलो अस्पताल द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि रजनीकांत को सुबह अस्पताल में भर्ती करवाया गया था. अपोलो अस्पताल द्वारा जारी बयान के मुताबिक, रजनीकांत को आज सुबह अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement