लॉकडाउन में 33 साल बाद ‘रामायण’ के पुन: प्रसारण से लोगों की पुरानी यादें फिर से ताजा हो गईं। नई पीढ़ी से भी इस धारावाहिक जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला। यही नहीं इसमें अभिनय करने वाले कलाकारों की भी फिर से चर्चा होने लगी। उस दौर में ‘रामायण’ के सभी कलाकार बेहद मशहूर हो गए थे, इन्हीं में से एक अभिनेता थे विजय अरोड़ा जिन्होंने रावण के बेटे मेघनाद का किरदार निभाया था। कहा जाता है कि विजय अरोड़ा एक दौर में इतने मशहूर हो गए थे कि राजेश खन्ना को भी अपनी लोकप्रियता के लिए खतरा महसूस होने लगा था।
[metaslider id="184930"












