Home » स्कूल के क्रिसमस फंक्शन में इस शख्स ने अपनी बेटी को आरएसएस का गणवेश पहनाकर भेजा
Breaking गुजरात देश राज्यों से

स्कूल के क्रिसमस फंक्शन में इस शख्स ने अपनी बेटी को आरएसएस का गणवेश पहनाकर भेजा

क्या आपने कभी सोचा होगा कि स्कूल में क्रिसमस फंक्शन हो और और कोई स्टूडेंट सबसे अलग वेशभूषा में शामिल हो। लेकिन यहां ऐसा ही हुआ है। गुजरात के सूरत के स्वयंसेवक आशीष सूर्यवंशी ऐसे शख्स है जिन्होंने अपनी बेटी के स्कूल में आयोजित क्रिसमस फंक्शन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) का गणवेश पहना कर भेजा। इस तस्वीर में आप खुद देख सकते है कि स्कूल के सेंटा के वेशभूषा धारण किये बच्चों के बीच में यह बच्ची किसी सूर्य की तरह चमक रही है।

Advertisement

Advertisement