उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में पुलिस ने ठगों के एक ऐसे गैंग का खुलासा किया है जो नकली सोने को असली सोना बताकर लोगों से ठगी किया करते थे. कई लोगों से ठगी कर चुके तीन शातिर ठगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 11 लाख रुपये की नगदी और दो सोने के सिक्के बरामद किए हैं. फिलहाल पुलिस ने इन तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है. पुलिस को शिकायत मिली थी कि पुवायां थाना क्षेत्र के सिधौली इलाके में कुछ लोगों ने एहसान उल हक नाम के व्यक्ति के साथ ठगी की है. ठगों ने एहसान उल हक को बताया कि उनके पास जमीन से निकला हुआ सोना है. जिसे वह बेचना चाहते हैं और एहसान उल हक ठगों के जाल में फंस गए. एहसान उल हक ने बताया कि शुरुआत में ठगों ने उन्हें दो सोने के असली सिक्के देकर बाद में नकली सिक्के थमा दिए. इसके एवज में ठगों ने युवक से 22 लाख 50 हजार रुपये की ठगी कर ली और फरार हो गए. फिर इस ठगी की शिकायत पुलिस से की गई. पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम ने तुफैल खान, अलीशेर और जहीरूद्दीन नाम के तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने इनके पास से 11 लाख रुपये की नगदी, सोने के 2 सिक्के और असलहे बरामद किए हैं. पुलिस ने तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है.
जमीन से सोना निकला है.. खरीदेंगे क्या…?, पढिय़े खबर पूरी…
December 29, 2020
2 Min Read
143 Views
You may also like
Breaking • एक्सक्लूसीव • देश
खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों… सरेआम बाइक पर रोमांस करता नजर आया कपल
January 12, 2025
Breaking • क्रांइम • दिल्ली • देश
‘इसानों को बकरा बना रात को संभोग करती हैं असम की लड़कियां’, इंफ्लूएंसर पर FIR
January 12, 2025
Breaking • क्रांइम • छत्तीसगढ़
महिला व्याख्याता ने खाया जहर, प्राचार्य-सहकर्मियों पर प्रताड़ना का आरोप
January 12, 2025