Home » …और देखते ही देखते महिलाएं बन गई आग का गोला, देखने वालों के उड़ गये होश
Breaking गुजरात देश राज्यों से

…और देखते ही देखते महिलाएं बन गई आग का गोला, देखने वालों के उड़ गये होश

गुजरात में भयानक हादसे में तीन महिलाओं की जिन्दा जलकर मौत होने का मामला सामने आया है। यहां शनिवार को राजकोट जिले के गोंडल में कार और ट्रक के बीच जोरदार टक्कर हो गयी। इस टक्कर के बाद दोनों वाहनों में आग लग गयी। आग इतनी तेजी से फैली की कार में सवार तीन महिलाएं जिन्दा ही जल गयी और उनकी मौत हो गयी। मामला गुजरात के राजकोट का है, गोंडल तालुका पुलिस थाना क्षेत्र के अंतर्गत बिलियाला गांव के पास गोंडल-राजकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा हो गया। तीन महिलाओं को ले जा रही कार की टक्कर कॉटन बेल्स से लदे ट्रक से हो गयी। जोरदार भिड़ंत के बाद दोनों वाहनों में आग लग गयी। इस दौरान तीन महिलाएं कार से बाहर नहीं निकल सकीं और जिंदा जलने से उनकी मौत हो गई। वहीं हादसे में कार के चालक को हल्की चोटें आईं। मौके पर आग बुझाने के लिए दमकलकर्मी पहुँच गए और गाडिय़ों में आग बुझाई। इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद पुलिस कर्मियों ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घायल ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। वहीं में मारी गई महिलाओं की पहचान की गई। इसमें रेखा जडेजा, रसिक रायजादा और मुकुंदबा रायजादा नाम की तीन महिलाओं की मौत हुई है। इसके पहले आज ही लखनऊ के मोहनलालगंज निवासी विकास अपनी नवविविवाहिता पत्नी रीमा के साथ मथुरा से लौट रहे थे। तभी कार में कुछ खराबी आ गयी। आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे पर फतेहाबाद में विकास कार का बोनट खोलकर देख रहे थे, तभी कार आग का गोला बन गई। आग इतनी भीषण होती चली गई कि कार का सेंट्रल लाक सिस्टम फेल हो गया। विकास ने फटाफट पत्नी को बाहर निकालने की कोशिश की लेकिन वह सफल नहीं हुए। सेंट्रल लाक की वजह से रीमा कार के बाहर न आ सकीं। उनकी आखों के सामने पत्नी की जलकर मौत हो गई। इस दौरान पत्नी को बचाने के चक्कर में विकास भी झुलस गए।

Advertisement

Advertisement