रायपुर। छत्तीसगढ़ अंशदायी पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ एनएमओपिएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु एवं प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के नेतृत्व में बस्तर संभाग में चिंतन शिविर का आयोजन किया गया है। पुरानी पेंशन बहाली के हेतु चिंतन शिविर बस्तर संभाग के जगदलपुर में 10 जनवरी को शहीद पार्क में 12 बजे संपन्न होगा। पुरानी पेंशन बहाली हेतु कर्मचारी लामबंद हो रहे हैं। छत्तीसगढ़ अंशदायी पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ एनएमओपिएस के बैनरतले प्रदेश स्तर पर कर्मचारी संगठित हो रहें हैं। रायपुर के प्रांतीय बैठक में संभाग स्तरीय बैठक कराने का निर्णय लिया गया था। इसी तारतम्य में राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय बंधु एवं प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह के नेतृत्व में पुरानी पेंशन बहाली हेतु चिंतन शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें बस्तर संभाग के सभी जिलों के कर्मचारी अधिकारी एकत्र हो रहे है अन्य जिले से भी पदाधिकारी पहुँच रहे हैं। प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने कहा कि 2004 में तात्कालिन भारत सरकार ने पुरानी पेंशन योजना बंद कर दिया नेता मंत्रियों को छोड़कर समस्त कर्मचारी अधिकारियों के लिए नयी पेंशन योजना लागू कर दिया जो कि बहुत ही घातक है एनपीएस को ऐसा प्रचारित किया गया कि यह बहुत ही लाभदायक योजना है जबकि इसके विपरीत रिटायर हो रहे कर्मचारियों को हजार बारह सौ रूपये पेंशन मिल रही है जोकि बुढ़ापे के लिए असहनीय है। छत्तीसगढ़ अंशदायी पेंशन कर्मचारी कल्याण संघ एनएमओपिएस प्रदेश के प्रदेश मिडिया प्रभारी एवं बस्तर संभाग प्रभारी डिलेश्वर साव ने कहा कि प्रांत के साथ-साथ कांकेर कोंड़ागांव दंतेवाड़ा नारायणपुर बीजापुर एवं सुकमा से अधिकारी कर्मचारी एवं पदाधिकारियों का आगमन हो रहा है। पुरानी पेंशन बहाली हेतु बस्तर संभाग की रणनीति एवं कार्यकारिणी का विस्तार किया जाएगा। बस्तर संभाग प्रभारी विनोद सिंह ने कहा कि दंतेवाड़ा नारायणपुर बीजापुर एवं अन्य जगहों से पदाधिकारी आ रहें हैं। संयुक्त सचिव बलविंदर कौर ने कहा कि नारी शक्ति पेंशन बहाली हेतु बस्तर संभाग के बैठक में एकत्र होंगी बस्तर संभाग प्रभारी विपीन तिवारी एवं निवास अधिकारी ने बताया कि कोयलीबेड़ा के पदाधिकारी जगदलपुर जा रहे हैं कांकेर से संतोष नाग मंजुलता शोरी नरेंद्र राना जागृति साहू रनिता राय कोडाग़ांव से विरेंद्र सोना पुष्पांजलि कश्यप जगदलपुर से कंचन विश्वकर्मा संतोष नाग दंतेवाड़ा से सुनिल जार्ज मेघनाथ यादव बीजापुर से रेश्मा वड्डे सहित पुरे संभाग से पदाधिकारी पहुँच रहे हैं।
What's Hot
[metaslider id="184930"
Related Posts
Add A Comment
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.













