रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य के 97 केन्द्रों में कोरोना वैक्सीनेशन अभियान के तहत टीकाकरण का आगाज हो गया है। राजधानी रायपुर स्थित एम्स के निदेशक डॉ. नितिन नागरकर को भी कोरोना का टीका लगाया गया है। इसके पहले मेडिकल कॉलेज में तुलसा तांडी को सबसे पहले कोरोना का टीका लगाया गया। बता दें कि प्रदेश में आज से 97 टीकाकरण केंद्रों में इस अभियान की शुरूआत की गई है, हर केंद्र में 100 लोगों को एक दिन में टीका लगाया जाएगा। इसके पहले आज राजधानी में 6 केंद्रों में वैक्सीन पहुंचाई गई। जहां प्रधानमंत्री के संबोधन के बाद कोरोना टीकाकरण शुरू किया गया।
[metaslider id="184930"













