Home » मांगी छुट्टी तो अधिकारी ने कहा-पहले मेरी इच्छा पूरी करो…तब दूंगा…, आडियो वायरल के बाद महिला कर्मचारियों ने कर दी जमकर धुनाई
Breaking देश राजस्थान राज्यों से

मांगी छुट्टी तो अधिकारी ने कहा-पहले मेरी इच्छा पूरी करो…तब दूंगा…, आडियो वायरल के बाद महिला कर्मचारियों ने कर दी जमकर धुनाई

राजस्थान के जोधपुर से मानवता को शर्मसार कर देने वाली खबर आ रही है। यहां नगर निगम में एक अधिकारी पर महिला ने छुट्टी के लिए संबंध बनाने का दबाव डालने का आरोप लगाया है। अधिकारी का आडियो सामने आने के बाद नगर निगम की महिला कर्मचारियों ने जमकर धुनाई कर दी। दरअसल नगर निगम में साफ-सफाई का काम करने वाल एक महिला कर्मचारी अपने भाई के बीमार होने पर अधिकारी से छुट्टी मांगने पहुंची। कथित तौर पर छुट्टी देने के लिए अधिकारी ने महिला को अपने साथ चलने को कहा और संबंध बनाने का दबाव डाला। महिला के पास उसका आडियो रिकार्ड भी मौजूद है। इसी दौरान महिला कर्मचारी के बीमार भाई की मौत हो गई। इस पर महिला ने अपने घरवालों से ऑफिस में छुट्टी की अर्जी देकर लौटने की बात की और अपने सहकर्मियों को पूरी बताई। इससे गुस्साये महिला कर्मचारियों ने अधिकारी धर्मेन्द्र गहलोत की जमकर पिटाई कर दी। इसी बीच छुट्टी के बदले अधिकारी का महिला कर्मचारी से अश£ील बात करने और संबंध बनाने का दबाव डालने का आडियो वायरल हो गया। पीडि़त महिला कर्मचारी ने बताया कि जब वो छुट्टी मांगने पहुंची तो अधिकारी ने उसे अपने साथ चलने का कहा। महिला के मुताबिक अधिकारी ने कहा कि पहले मेरी इच्छा पूरी करो फिर छुट्टी दूंगा। वायरल आडियो में कथित तौर पर सफाई प्रभारी महिला से कह रहा है कि-मैं तेरे को पसंद करता हूं, तू करती है या नहीं यह देख ले, मेरे साथ रिलेशन रखना है या नहीं। आडियों सामने आने के बाद महिला कर्मचारियों ने ही अधिकारी की जमकर पिटाई कर दी।

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement