हैदराबाद। भारत के सबसे बड़े लौह अयस्क खनक एवं सार्वजनिक क्षेत्र के नवरत्न उद्यम एनएमडीसी ने 72वां गणतन्त्र दिवस कोविड से संबंधित नियमों का कडाई से पालन करते हुए एवं शारीरिक दूरी बनाए रखते हुए देश भक्ति की भावना के साथ मनाया। सुमित देब, अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, एनएमडीसी ने झंडा फहराकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। समारोह के दौरान आयोजित 30 मिनट के कार्यक्रम का सोशल मीडिया के द्वारा लाइव प्रसारण किया गया। इस अवसर पर सुमित देब, अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक, एनएमडीसी के साथ पी.के.सतपथी, निदेशक(उत्पादन); अमिताभ मुखर्जी, निदेशक (वित्त); आलोक कुमार मेहता, निदेशक (वाणिज्य) तथा वी.वी.एस.श्रीनिवास, मुख्य सतर्कता अधिकारी भी उपस्थित थे। सुमित देब ने इस अवसर पर अपने संबोधन में कहा कि, यह वर्ष चुनौतीपूर्ण था। हालांकि महामारी के कारण प्रारम्भ में हमारा उत्पादन प्रभावित हुआ परंतु हमने महामारी से उत्पन्न चुनौती को अपने उत्पादन में सुस्थिरता बनाए रखने तथा अपनी उत्पादन प्रक्रिया को नवीनतम बनाने के लिए एक अवसर के रूप में लिया। हमारे संविधान की भावना के अनुरूप एक संगठन के रूप में एनएमडीसी ने महिला सशक्तीकरण, स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने तथा शिक्षा के द्वारा परिवर्तनकारी प्रभाव लाकर अपनी खानों के समीप निवास कर रहे लोगों के जीवन स्तर में सुधार लाने के प्रति कार्य किया। उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि एनएमडीसी ने सामजिक विकास पर सकारात्मक बल देते हुए खनन के क्षेत्र में वैश्विक शक्ति के रूप में उभरने की भारत की परिकल्पना को आगे बढाया है।
एनएमडीसी ने भारत के भविष्य निर्माण के लिए अपनी प्रतिबद्धता कायम रखते हुए 72वां गणतंत्र दिवस मनाया
[metaslider id="184930"
Previous Articleदिल्ली में किसानों के उग्र आंदोलन और हिंसा की चौतरफा आलोचना…, जानियें किसने क्या कहा…
Next Article लौटेगा ऐतिहासिक दलपत सागर का वैभव
Related Posts
Add A Comment
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.












