रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष (कैबिनेट मंत्री दर्जा) डॉ. श्रीमती किरणमयी नायक 28 और 29 जनवरी को बिलासपुर जिले के प्रवास पर रहेंगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉ नायक 29 जनवरी 2021 को रायपुर से प्रस्थान कर सुबह 11 बजे बिलासपुर के विश्राम गृह पहुंचेगी। इसके उपरांत डॉ नायक प्रार्थना भवन जल संसाधन विभाग पहुंचकर बिलासपुर जिले से प्राप्त आवेदनों एवं प्रकरणों की सुनवाई करेंगी। सुनवाई पश्चात् वे शाम 5 बजे विश्राम गृह पहुंचकर नागरिकों से मुलाकात करेंगीे। इसी तरह 29 जनवरी को 11 बजे से प्रार्थना भवन में सुनवाई करेंगी। सुनवाई के बाद शाम 5 बजे जनप्रतिनिधियों, नागरिकों से विश्राम भवन में मुलाकात तथा शाम 6 बजे राजधानी रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगी।
[metaslider id="184930"













