Home » 190 कबूतरों की मौत, बर्ड फ्लू की आशंका
Breaking गुजरात देश राज्यों से

190 कबूतरों की मौत, बर्ड फ्लू की आशंका

जहां एक तरफ 190 कबूतरों की मौत ने प्रशासनिक अधिकारियों के होश उड़ा दिये तो वहीं दूसरी तरफ बर्ड फ्लू की आशंका भी जताई जा रही है। बहरहाल अधिकारियों के द्वारा कहा गया है कि हमने बर्ड फ्लू की पुष्टि के लिए सेंपल भोपाल स्थित प्रयोगशाला भेज दिये है। मामला गुजरात की राजधानी अहमदाबाद की है। जिले के पशु पालन विभाग के सहायक निदेशक डॉ राजेंद्र पटेल ने कहा कि नरोल क्षेत्र में कबूतरों की मौत का कारण जानने के लिए एवियन फ्लू की जांच के वास्ते दो नमूनों को भोपाल स्थित प्रयोगशाला भेजा गया है। पटेल ने कहा, बर्ड फ्लू के एक संदिग्ध मामले में पिछले दो दिन में शहर के नरोल क्षेत्र में 190 कबूतर मृत पाए गए। हमने नियमानुसार मृत पक्षियों को अलग रखा है और क्षेत्र को सेनिटाइज कर दिया है। उन्होंने कहा, हमने संक्रमण की पुष्टि के लिए दो नमूनों को भोपाल स्थित प्रयोगशाला भेजा है।

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement