Home » दिल्ली के किसान आंदोलन को छत्तीसगढ़ किसान मोर्चा समर्थन, 5 फरवरी को धरना प्रदर्शन
Breaking छत्तीसगढ़ राज्यों से

दिल्ली के किसान आंदोलन को छत्तीसगढ़ किसान मोर्चा समर्थन, 5 फरवरी को धरना प्रदर्शन

रायपुर। केंद्र सरकार की किसान विरोधी तीन काला कानून को वापस कराने और समर्थन मूल्य को कानूनी दर्जा दिलाने की मुद्दा को लेकर दिल्ली में चल रहे ऐतिहासिक आंदोलन के समर्थन में छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा आरंग इकाई द्वारा 05 फरवरी को तहसील कार्यालय के पास धरना आंदोलन का आयोजन किया गया है। जिसमें अंचल के प्रमुख किसान दयालाल साहू,संभु साहू, मि_ू साहू,मनहरण चक्रधारी,विष्णु साहू, शिव रतन साहू सहित सैक?ों किसान भाग लेंगे।धरना प्रदर्शन का नेतृत्व राज्य आंदोलनकारी प्रदेश किसान नेता अनिल दुबे, दाऊ जी.पी.चंद्राकर, जागेश्वर प्रसाद,लालाराम वर्मा, ईश्वर साहू,नारायण साहू करेंगे। केंद्र सरकार की 4 मुद्दा एवं राज्य सरकार की 2 मुद्दा (1) राज्य सरकार द्वारा लागू सौदा पत्रक काला कानून रद्द कराने, छत्तीसगढ़ में बंद सभी मंडियों को खुलवाकर समर्थन मूल्य में खरीदी कराने सहित 06 माँग को लेकर धरना प्रदर्शन 12 बजे से शाम 04 बजे तक रखा गया है। धरना प्रदर्शन को राज्य आंदोलनकारी प्रदेश किसान नेता अनिल दुबे, दाऊ जी.पी.चंद्राकर, जागेश्वर प्रसाद, लालाराम वर्मा, श्रवण चंद्राकर, ईश्वर साहू,गोविंद चंद्राकर एवं नारायण साहू संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम 06 सूत्रीय मांग पत्र एसडीएम आरंग को 3.30 बजे सौंप कर चर्चा किया जाएगा।

About the author

NEWSDESK

Advertisement

Advertisement