मुंबई। पॉर्न फिल्म शूटिंग और ब्लैकमेलिंग मामले में प्रॉपर्टी सेल ने मंगलवार को एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी शान धनाजी प्रोड्यूसर-डायरेक्टर और स्माल टाइम एक्सट्रेस यास्मीन खान का पति है। मामले में बॉलीवुड से जुड़े कुछ नाम भी सामने आ सकते हैं। ध्यान देने वाली बात है कि एक्ट्रेस यास्मीन खान को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। अभिनेत्री का पति शान प्रोफेशनल फोटोग्राफी करता है। मामले में अब तक कुल 8 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं। सोमवार को पुलिस ने उमेश कामत को गिरफ्तार किया था। उमेश का संबंध बॉलीवुड की एक जानी-मानी अभिनेत्री के पति से है। पुलिस ने इस कनेक्शन को जांच के घेरे में रखा है।
फिल्मों में काम करने की चाहत रखने वालों को करते थे मजबूर: पकड़ी गई टीम शॉर्ट फिल्म का एग्रीमेंट कराकर पॉर्न फिल्म बनाती थी। फिल्मों में करने का सपना लेकर आए युवतियों और युवकों को टीम शॉर्ट फिल्म में काम करने का ऑफर देकर शूटिंग के नाम पर लाती थी। जो भी पॉर्न फिल्म में काम करने से मना करता तो उसे कॉन्ट्रैक्ट तोडऩे के नाम पर पैसे वसूली और दूसरी धमकियां देकर मजबूर किया जाता था। युवक-युवतियों से एग्रीमेंट भी शॉर्ट फिल्म के नाम पर कराया जाता था।
ऐसे सेल होती थीं ये फिल्में:
विदेशों में सर्वर के जरिए पॉर्न फिल्में APP और OTT प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर दी जाती थीं। आरोपी उमेश कामत प्रोडक्शन हाउस और विदेशी सर्वर के बीच कॉर्डिनेशन का काम करता था। पकड़ी गई दूसरी महिला प्रतिभा नलावडे इस प्रोडक्शन हाउस में ग्राफिक डिजायनर का काम करती थी। आरोपी मोनू जोशी कैमरामैन और लाइटमैन का काम करता था, वहीं भानु ठाकुर और मोहम्मद नासिर पॉर्न फिल्मों के लिए एक्टिंग का काम करते थे। 40 साल की पूर्व अभिनेत्री यास्मीन फिल्मों को वी ट्रांसफर पर अपलोड कर लिंक विदेशों में उमेश के जरिए भेजती थी। इन्होंने अपना खुद का एप भी बनाया है जिस पर ये फिल्म अपलोड करते थे।
यूं हुआ खुलासा:
मुंबई पुलिस की प्रॉपर्टी सेल ने मालाड पश्चिम में मढ के ग्रीन पार्क बंगले में छापा मारा था। यहां उस वक्त पॉर्न मूवी की शूटिंग चल रही थी। मौके से पुलिस ने प्रोडक्शन हेड समेत 5 लोगों को हिरासत में लिया था। पुलिस ने पॉर्न फिल्मों से कमाए गए 36 लाख 60 हजार रुपए भी जब्त किए हैं। मौके से कैमरा और 5 लाख से ज्यादा अमाउंट के इक्विपमेंट जब्त किए हैं। मामले में पुलिस और लोगों से पूछताछ कर रही है।













