अमलेश्वर (पाटन)। महिला एवं बाल विकास परियोजना पाटन अंतर्गत 10 जोड़ों का विवाह गायत्री शक्तिपीठ आमालोरी में गाजे-बाजे पटाखे के साथ संपन्न हुआ। मंगलवार 16 फरवरी को सुबह 11:00 बजे सरपंच भोजेन्द्र चंद्राकर जनपद सदस्य खिलेश यादव की उपस्थिति में बारात मुख्य चौक तक निकाली गई। आमालोरी के ग्रामीणों एवं पंचायत की टीम ने उत्साह से नाच गाकर बारात भ्रमण नाच गाकर किया। बारात आगमन पर आमालोरी एवं गाड़ाडीह की स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा बारात स्वागत फूल मालाओं से किया गया इसके पश्चात वधुओं द्वारा वरमाला पहनाई गई। विवाह का आयोजन गायत्री शक्तिपीठ के एके सिंह द्वारा पूरे मंत्र उच्चार विधि विधान से कराया गया। उन्होंने सात फेरों के साथ ही वर और वधू को सात वचन की शपथ भी दिलाई। विवाह समापन उपरांत आशीर्वाद, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में राजेश ठाकुर अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी जामगांव आर, श्रीमती दुर्गा कमलेश नेताम, सभापति जिला पंचायत दुर्ग श्री अशोक मरडिय़ा उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी पाटन, युवा कांग्रेस नेता श्री कमलेश नेताम, कांग्रेस नेता भोजेन्द्र चन्द्राकर एवं सरपंच ग्राम पंचायत आमालोरी, सुमित गंडेजा परियोजना अधिकारी पाटन, अतिथि के रुप में सम्मिलित होकर नव दाम्पत्य जोडिय़ों को आशीर्वाद प्रदान किया। अतिथियों के द्वारा उपहार एवं चेक राशि का वितरण वर वधु को किया गया। स्वागत उदबोधन में परियोजना अधिकारी ने आयोजन को सरकार का सामाजिक दायित्व बताया। राजेश ठाकुर द्वारा अपने आशीर्वाद उद्बोधन में आदर्श विवाह को आदर्श विवाह समाज के लिए आवश्यक बताया। कमलेश नेताम द्वारा मुख्यमंत्री की ओर से नव दंपतियों को शुभकामनाएं प्रेषित की। अंत मे जनपद अध्यक्ष श्रीमती रामबाई सिन्हा एवं समस्त अतिथियों द्वारा विवाह सामग्री के साथ वर वधुओ को आशीर्वाद दिया गया। ग्राम कानाकोट की कन्या लक्ष्मी को विवाह स्थल से गाड़ी में बिठाते हुए विदाई भी दी गई। कार्यक्रम के सफल आयोजन में परियोजना अधिकारी सुमीत गंडेचा पर्यवेक्षक मेघा मोहरील सुनीता ध्रुव तथा गाड़ाडीह सेक्टर की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाये लगी रही, इस अवसर पर एनएसयूआई जामगांव आर अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पांडेय, महाविद्यालय प्रभारी पोषण साहू, दिनेश चंद्राकार, डेविड चन्द्राकर, राजा देशमुख, संतोष देवांगन, हीरा साहू, ऋषभ चन्द्राकर, वेदप्रकाश साहू, नेमचंद यादव, हरीश साहू, अमित विश्वकर्मा, वीरेंद्र रात्रे, भूषण साहू, विकाश ठाकुर, प्रीतम साहू, नवल साहू, योगेश, प्रेमलाल साहू, हितेश बंजारे, सहित एनएसयूआई एवं महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यकर्ता गण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
गायत्री शक्तिपीठ आमालोरी में संपन्न हुआ 10 जोड़ो का विवाह
February 17, 2021
82 Views
2 Min Read
You may also like
About the author
NEWSDESK
एक्सक्लूसीव
मुख्यमंत्री की पहल… पद्म विभूषण तीजन बाई का एम्स में शुरू हुआ इलाज
December 23, 2024
पत्नी के भरण पोषण के लिए देना होगा हर महीने 20 हजार रुपये
December 22, 2024
गली-गली में बिक रही अवैध शराब, प्रशासन की ढिलाई या संरक्षण का खेल?
December 22, 2024
सांसद बृजमोहन ने लोकसभा में उठाया ग्रामीण विकास का मुद्दा
December 18, 2024