लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां बीच समारोह में ही एक दूल्हा, लड़की को छोड़कर भाग गया. बाद में दुल्हन के ड्रेस में लड़की यहां-वहां भटकती रही. स्थानीय लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी. युवती को नारी निकेतन भेजकर पुलिस मामले की जांच में लगी हुई है. असल में मझोला थाना क्षेत्र के सूर्यनगर में एक लड़की दुल्हन के लिबास में घूमती पाई गई. जब लोगों ने उससे पूछताछ की तो सबके होश उड़ गए. युवती लाल जोड़े में थी हाथ में एक थैला लेकर बदहवास घूम रही थी. उसने बताया कि उसकी शादी हो रही थी और बीच समारोह में ही उसका पति उसे छोड़कर भाग गया. पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया कि वह एक सामुहिक विवाह समारोह में शामिल हुई थी. शादी संपन्न होते ही उसका पति समारोह के दौरान ही भाग गया. युवती ने अपना नाम वंदना बताया और कहा कि वह भदरोई बाजार की रहने वाली है. युवती को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल भेजा गया और फिर उसके बाद नारीनिकेतन. पुलिस का कहना है कि पहले उसकी पहचान स्थापित करने की कोशिश होगी. इसके बाद जांच होगी कि आखिर किस तरह के सामूहिक विवाह से वह यहां पहुंची है. पुलिस का कहना है कि उसके बयान में कुछ विरोधाभास भी है जिसकी गहनता से जांच की जा रही है. इलाके में इस घटना को लेकर काफी चर्चा गरम है. पुलिस सूत्रों ने बताया है कि हो सकता है जांच के बाद मामला कुछ और ही निकले. फिलहाल जिस तरह से युवती ने बयान दिया है उसके आधार पर भी जांच की जा रही है. गांव वालों का कहना है कि जब तक उसके परिजनों या घर का पता नहीं चलता है पूरी असलियत बाहर नहीं आ पाएगी.
दुल्हन के लिबास में सड़क पर बदहवास घूमती मिली लड़की
February 17, 2021
743 Views
2 Min Read
You may also like
About the author
NEWSDESK
एक्सक्लूसीव
मुख्यमंत्री की पहल… पद्म विभूषण तीजन बाई का एम्स में शुरू हुआ इलाज
December 23, 2024
पत्नी के भरण पोषण के लिए देना होगा हर महीने 20 हजार रुपये
December 22, 2024
गली-गली में बिक रही अवैध शराब, प्रशासन की ढिलाई या संरक्षण का खेल?
December 22, 2024
सांसद बृजमोहन ने लोकसभा में उठाया ग्रामीण विकास का मुद्दा
December 18, 2024