तुलसी के पत्तों के बारे में तो आपने सुना ही होगा कि तुलसी के पत्तों की चाय पीने से सर्दी-जुकाम जैसी परेशानियां दूर हो जाती हैं. हिंदू संस्कृति में तुलसी को बहुत शुभ माना जाता है. इसीलिए हिंदू धर्म को मानने वाले तुलसी की पूजा करते हैं. तुलसी का धार्मिक महत्व के साथ-साथ औषधीय महत्व भी है. कहा जाता है कि जिस घर में तुलसी का पौधा होता है वह घर बहुत पवित्र होता है और घर के सदस्य मुसीबतों से बचे रहते हैं. ऐसा माना जाता है कि घर में तुलसी का पौधा लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा पैदा हो जाती है. हिंदू मान्यताओं के अनुसार तुलसी के तने और टहनियों से बनी माला पहनना भी फायदेमंद होता है. कहा जाता है कि तुलसी की माला पहनने से शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य ठीक बना रहता है. ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, तुलसी की माला ग्रहण करने से आत्मा पवित्र रहती है. इतना ही नहीं तुलसी की माला पहनने से शरीर आरोग्य रहता है और श्रीहरि की कृपा प्राप्त होती है.
ये हैं तुलसी की माला पहनने के लाभ
बता दें कि तुलसी की माला पहनने से बीमारियां दूर हो जाती हैं. ये हमें कई गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं से भी बचा कर रखता है. ऐसा कहा जाता है कि गर्भवती महिलाओं को तुलसी की माला जरूर पहननी चाहिए इससे प्रसव वेदना कम होती है और बच्चे का जन्म भी आसानी से होता है. बता दें कि बहुत से लोग तुलसी की माला अपनी कलाई में पहनना पसंद करते हैं. ऐसा माना जाता है कि कलाई में तुलसी की माला पहनने से नब्ज कभी नहीं छूटता है और हाथ कभी भी सुन्न नहीं होता है. इसके अलावा हिंदू धर्म शास्त्रों के अनुसार, कमर में तुलसी की माला पहनने से पक्षाघात से बचते हैं और जिगर, तिल्ली, यौनांग और आमाश्य जैसे रोग भी नहीं होते हैं. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, तुलसी की माला पहनने से कुंडली में बुध और गुरू ग्रह दृढ़ होते हैं. इसके अलावा जो लोग तुलसी की माला पहनते हैं उन्हें लहसून और प्याज का सेवन नहीं करना चाहिए. ऐसा करना वर्जित माना जाता है. इसके अलावा जो लोग तुलसी की माला पहनते हैं, उन लोगों को मांसाहारी खाने का सेवन नहीं करना चाहिए. ज्योतिषाचार्यों के मुताबिक, तुलसी और रूद्राक्ष की माला को एकसाथ नहीं पहनना चाहिए. आध्यात्मिक और वैज्ञानिक, कारणों के वजह से ऐसा करना मना है.
तुलसी की माला पहनने से जिंदगी में आते हैं ये बदलाव, हर तरफ से मिलते हैं शुभ समाचार
[metaslider id="184930"
Previous Articleकालसर्प योग से पीडि़त व्यक्ति को 42 साल तक संघर्ष करना पड़ता है, ऐसे बनता है ये अशुभ योग
Next Article मसाला उद्योग को स्वरोजगार बनाकर आगे बढ़ रही महिलाएं
Related Posts
Add A Comment
chhattisgarhrajya.com
ADDRESS : GAYTRI NAGAR, NEAR ASHIRWAD HOSPITAL, DANGANIYA, RAIPUR (CG)
MOBILE : +91-9826237000
EMAIL : info@chhattisgarhrajya.com
Important Page
© 2025 Chhattisgarhrajya.com. All Rights Reserved.













