
रायपुर। छत्तीसगढिय़ा सर्व समाज महासंघ जिला दुर्ग का सम्मान समारोह का आयोजन शनिवार 6 मार्च को सत्यम चौक नेवई बस्ती वार्ड नंबर 34 में किया गया है। समारोह में छत्तीसगढिय़ा सर्व समाज महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रमेश यदु एवं प्रदेश कार्यकारिणी रमेश पटेल, कौशल वर्मा, विनोद सेन, तेजबहादुर बंछोर हेमंत केशरिया, अश्विनी बबलु त्रिवेन्द्र (युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष), श्रीमती रानी पटेल (कार्यकाारिणी महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष), मनोज यादव उपस्थित रहेंगे। इस समारोह में राधेश्याम बारले को भारत सरकार द्वारा पद्मश्री सम्मान मिलने पर विशेष नागरिक अभिनंदन किया जायेगा। साथ में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मिनी माता सम्मान से सम्मानित भरथरी लोक गायिका सुश्री अमृता बारले जी का भी सम्मान किया जाना है इसके अतिरिक्त वार्ड क्रमांक 34, ग्राम नेवई के प्रबुद्धजन जिन्होंने सामाजिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किये हैं ऐसे हस्तियों एवं प्रमुख नागरिक का भी सम्मान किया जायेगा।













