जवाब में चुनाव अधिकारी ने कहा-निर्धारित की गई नियम एवं व्यवस्था के अनुसार संभव नहीं है…
रायपुर। छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज का निर्वाचन आने वाले 4 अप्रैल को होना है, लेकिन जिस हिसाब से निर्वाचन कार्यक्रम तय किये गये है उसे देखकर लगता है कि इनमें कुछ बदलावा होना था। जैसे मतदान केन्द्रों की सूची को सार्वजनिक किया जाना, और मतदान का जो समय निर्धारित किया गया है उसे काफी कम बताया जा रहा है। समाज के निर्वाचन दल की ओर से मतदान का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक किया गया है। इसे सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे करने की मांग की जा रही है। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के केन्द्रीय अध्यक्ष प्रत्याशी चोवाराम वर्मा ने समाज के मुख्य चुनाव अधिकारी को पत्र लिखकर उक्त मांगें की है। चुनाव अधिकारी को लिखे पत्र में चोवाराम वर्मा ने लिखा है कि निवेदन है कि छत्तीसगढ़ मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज का केन्द्रीय अध्यक्ष एवं 6 राज में राजप्रधान का निर्वाचन रविवार 4 अप्रैल को होना है सुनिश्चित है अत: निर्वाचन समस्त मतदान केन्द्रों की सूची उपलब्ध कराने की कृपा करेंगे। साथ ही मतदान का समय पर्याप्त प्रतीत नहीं होता है। समाज के बहुत स्वजातिगण काम से अनेक स्थान पर बाहर जाते हैं जो भोजन अवकाश पर दोपहर 2 बजे निकलते हैं इस बीच समय निकालकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। पत्र में आगे श्री वर्मा ने कहा है कि मतदान के समय और मतदान केन्द्रों की सूची उपलब्ध नहीं कराये जाने को लेकर समाजिक लोगों के बीच जनचर्चा का विषय बन गया है। अत: समाज हित में मतदान के लिए निर्धारित समय सीमा में सुबह 8 बजे शाम 4 बजे तक बढ़ोतरी किये जाने की कृपा करें। आपको बता दें कि केन्द्रीय अध्यक्ष प्रत्याशी चोवाराम वर्मा के अलावा ऐसे भी अन्य प्रत्याशी है जो मतदान के समय और मतदान केन्द्रों की सूची की उपलब्धता को लेकर कई बार अपनी बात दोहरा चुके है।












